शनिवार, 19 जनवरी 2019

लोकसभा चुनावों से पहले छह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी भाजपा

देहरादून, 19 जनवरी (भाषा) भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए देश भर में छह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में त्रिशक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन, बुद्धिजीवी सम्मेलन, मेरा परिवार भाजपा परिवार, कमल ज्योति प्रज्वलन और कमल संदेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हर लोकसभा क्षेत्र में त्रिशक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन और बुद्धिजीवी सम्मेलन के आयोजन की तारीखें अलग से तय की जाएंगी जबकि शेष कार्यक्रमों की तारीखें पहले ही तय की जा चुकी हैं।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2sDWjEM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें