रविवार, 22 दिसंबर 2024

महिला ने लोन लेकर शुरू किया धंधा,अब हर महीने हो रही 2 लाख की आमदनी

Success Story: एक साल पूर्व तक जो महिला घर का कामकाज संभाल रही थी, आज वह कपड़ा उद्योग लगाकर 6 लोगों को रोजगार दे रही है. जी हां, यह कहानी गया जिले के मानपुर प्रखंड के रामबाग के रहने वाली आंचल कुमारी की है. आंचल एक साल पूर्व तक घर में गृहणी के रूप में रह रही थी. लेकिन, आज वह जिले की एक सफल महिला उद्यमी बन गई है और अपने साथ 6 अन्य लोगों को रोजगार दे रखी है. आंचल को सिलाई का शौक था और पहले भी सिलाई का प्रशिक्षण ले चुकी थी, लेकिन विवाह के बाद वह घर का कामकाज संभाल रही थी.

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/PB8omVn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें