Astrotalk Success Story : कहते हैं बेचना आता हो तो गंजे को कंघी बेची जा सकती है. कमोबेश ऐसा ही कुछ काम ज्योतिष का सफल स्टार्टअप चलाने वाले पुनीत गुप्ता ने भी कर दिखाया. उन्होंने एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाया और पैसा बनाकर दिखा दिया जिस पर लोग सामने से भी जल्दी यकीन नहीं करते हैं. इसके लिए किस तरह की रणनीति अपनाई और कैसे 30 लाख के स्टार्टअप को अरबों की कंपनी में बदल दिया. इसकी पूरी कहानी पुनीत गुप्ता की जुबानी से ही सुनाते हैं.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/OMlxzvK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें