गुरुवार, 4 मई 2023

Agastya Chauhan Accident: बहन गिफ्ट लाई थी, खोल नहीं पाया यूट्यूबर... अगस्त्य चौहान के आखिरी वीडियो की दर्दनाक कहानी

देहरादून: सोशल मीडिया पर लाखों लोग उसे फॉलो करते थे। उसे सुपर बाइक का शौक था। 20 लाख की जंबो बाइक से जब वह निकलता तो अलग ही स्पीड होती थी। युवा उसके वीडियो के दीवाने थे लेकिन देहरादून के 22 साल के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की कल यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। एक दिन पहले ही उसने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया था। यह उसका आखिरी वीडियो हो गया। इसमें उसने बताया था कि वह देहरादून से दिल्ली के लिए निकल रहा है और वहां पहुंचकर अपनी बहन का दिया गिफ्ट खोलेगा। इस नौजवान का वीडियो देख फॉलोअर आज काफी दुखी हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दुखद संदेश भरे पड़े हैं। आखिरी वीडियो में अगस्त्य कहते हैं, 'दोस्तो, आप लोगों को पता है मेरी बहन अभी लंदन से आई है। वह मेरे लिए गिफ्ट लाई थी लेकिन 20 दिन से ऐसे ही पड़ा हुआ है। तब से अनबॉक्स ही नहीं किया। इसको भी दिल्ली जाकर अनबॉक्स करूंगा।' और वो दिन नहीं आया। अगस्त्य ने बताया था कि वह अपनी सुपरबाइक को दिल्ली पहुंचकर मोडिफाई कराएगा। काफी समय से वह प्लान कर रहा था लेकिन मौका ही नहीं मिला। उत्तराखंड की सीमा पार करते हुए यूट्यूबर ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी थी। रास्ते में हाईवे पर वह एक दूसरे बाइक सवार से रेस भी करता है। हेलमेट में लगे कैमरे से यूट्यूबर अपनी बात करना जारी रखता है। वह कहता है कि आज मैं 300 के ऊपर जाऊंगा और पता चल जाएगा ZX बाइक कितनी स्पीड ले सकती है। इसके साथ ही वह एक्सीलरेटर बढ़ा देता है।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, Latest UK News, उत्तराखंड न्यूज़ https://ift.tt/f8znSNZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें