शनिवार, 28 जनवरी 2023

Dhari Devi Mandir: अद्भत... नदी पर मंदिर, विराजमान हुईं मां धारा देवी की अलौकिक प्रतिमा, देखें शानदार तस्वीरें

9 साल के बाद शनिवार को चारधामों की रक्षक और देवभूमिवासियों की आराध्य मां धारी देवी को शुभ मुहूर्त में उनके मूल स्थान के पर बने नए मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर के पुजारियों के अनुसार तड़के साढ़े तीन बजे से प्रतिमा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया था। सुबह 7:55 पर चर लग्न में माता की प्रतिमा को पुरानी मंदिर से नए मंदिर के लिए चलाया गया और 8:10 पर स्त्री लग्न में मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई। जिसके पश्चात नए मंदिर में मां धारी देवी की पहली आरती की गई। 10 बजे के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल गए दिए गये। माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं में अपार आनंद दिखाई दिया।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, Latest UK News, उत्तराखंड न्यूज़ https://ift.tt/WZgEO4a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें